जेएनयू के छात्र सबके लिए सामान शिक्षा, फीस बढ़ोतरी समेत तमाम शिक्षा के अधिकारों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षा चाहने वाले लोग, देशभर के तमाम विश्वविद्यालय, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार जेएनयू के समर्थन में आ रहे हैं। इस बीच पत्रकार चित्रा त्रिपाठी भी जेएनयू के समर्थन में आ गई हैं।

उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि, जेएनयू एकमात्र यूनिवर्सिटी है जो सोशल साइंस में अच्छे रिसर्च प्रोड्यूस करती है। चित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “देश में मात्र 3 परसेंट लोग हायर एजुकेशन में आते हैं, 1 परसेंट से भी कम लोग रिसर्च प्रोग्राम में शामिल हो पाते हैं। किसी भी देश को बेहतर बनाने के लिए अच्छे रिसर्च की जरुरत होती है। जेएनयू एकमात्र यूनिवर्सिटी है जो सोशल साइंस में अच्छे रिसर्च प्रोड्यूस करती है।”

वहीं एक और ट्वीट करते हुए चित्रा ने लिखा है कि, “जेएनयू के छात्रों का विरोध करने वाले भूल रहे हैं कि इस बार लड़ाई विचारधारा की नहीं, फीस बढोत्तरी की है। देश में 3 फीसदी एजुकेशन सेस है।

JNU के समर्थन में उतरीं स्वरा, बोलीं- गर्व है कि मेरे टैक्स का पैसा गरीब छात्रों की पढाई में खर्च होता है

सस्ती शिक्षा के लिए हम-आप अपनी जेब से पैसे देते हैं सरकार को। ये सस्ती शिक्षा की लड़ाई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि नाम जेएनयू है इसीलिए विरोध है।”

बता दें कि समान शिक्षा मांग रहे जेएनयू छात्रों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बर्बरतापूर्वक लाठियों से पीटा है। छात्र शांतिपूर्वक मार्च हजारों की तादात में संसद मार्च निकाल रहे थे। छात्र सांसदों से मिलकर कहना चाह रहे थे कि आप गरीब छात्रों की आवाज़ संसद में उठाओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here