मोदी सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने वाली महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर कंगना रनौत किसान संगठनों के निशाने पर आ गई है।

इसके साथ ही पंजाब के कई कलाकारों ने भी कंगना को निशाने पर ले लिया है। कंगना रनौत पर आरोप लग रहे हैं कि वह राजनीति के तहत किसान आंदोलन को जानबूझ कर बदनाम करने की कोश्शि कर रही हैं।

बता दें, किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिलाओं को कंगना ने चंद रुपयों के लिए बिकने वाली महिलायें कहा था।

जिसके बाद से पंजाब के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी कंगना किसान प्रदर्शनकारियों को आतंकी करार दे चुकी हैं।

इसी कड़ी में कल पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ ने कल कंगना रनौत को ट्विटर पर खूब खरी-खोटी सुनाई है।

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को बॉयकॉट करने का हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही बुजुर्ग किसान महिला के लिए आपत्तिजनक ट्वीट के सिलसिले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा कंगना रनौत को लीगल नोटिस भी भेज दिया गया है।

इस कड़ी में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी कंगना रनौत पर निशाना साधा है।

उन्होंने कंगना द्वारा किए गए आपत्तिजनक ट्वीट की आलोचना करते हुए लिखा है कि “चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झाँसी की रानी समझने वाली कंगना, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएँ हैं।

जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। Y security लेके हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता !”

आपको बता दें कि इससे पहले भी स्वाति मालीवाल ने कंगना रनौत को वाई सिक्योरिटी दिए जाने पर मोदी सरकार को घेरा था।

स्वाति मालीवाल ने कहा था कि महिला सुरक्षा किसी मजबूत और बड़े फिल्म स्टार को वाई सिक्योरिटी देना नहीं है। मोदी सरकार को देश में बढ़ रहे रेप और हत्या के मामलों को रोकने के कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here