बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने देश के मेनस्ट्रीम मीडिया के एक बड़े वर्ग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियों से इसका बहिष्कार करने की अपील की है।

उन्होंने यह अपील एक चिट्ठी के ज़रिये की है। चिट्ठी में तेजस्वी ने सभी विपक्षी पार्टियों को टीवी डिबेट में शामिल नहीं होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मीडिया बीजेपी के एजेंडे के तहत टीवी डिबेट में विपक्ष को जानबूझकर टारगेट करता है।

अंजना ओम कश्यप पर भड़के तेजस्वी, बोले- 2019 में मोदी की हार देख बौखला गई है ‘गोदी मीडिया’

तेजस्वी ने अपनी इस चिट्ठी को ट्विटर भी शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “साथियों! एक तरफ जहां हम भुखमरी, बेरोजगारी, किसान और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं वहीँ मुख्यधारा की मीडिया का एक बड़ा वर्ग BJP मुख्यालय द्वारा तय अजेंडे के तहत इन मुद्दों पर पर्दा डाल रहा है”।

उन्होंने बीजेपी विरोधियों से अनुरोध करते हुए कहा, “आइए हम सामूहिक रूप से उन चैनलों का बहिष्कार करने का निर्णय लें”।

बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने देश की जनता और विपक्षी पार्टियों से लोकसभा चुनावों के समापन तक सत्ता की गोद में बैठी मीडिया का बहिष्कार करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर देश के लोकतंत्र को बचाना है तो ऐसी मीडिया का बहिष्कार करना होगा जो सरकार की प्रवक्ता मात्र है।

इस अपील के बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर देशभर से इकट्ठा हुए बेरोज़गारों ने मीडिया के बहिष्कार की शपथ ली थी।

अगर आप भारत में पत्रकारिता को बचाना चाहते हैं तो न्यूज़ चैनलों को देखना बंद कर दें- रवीश कुमार

मज़दूर बिगुल दस्ता की कार्यकर्ता शिवानी ने प्रदर्शनकारियों को गोदी मीडिया का बहिष्कार करने की शपथ दिलाते हुए कहा था हम इन सभी चैनलों का बहिष्कार करते हैं जो झूठी, दंगे फसाद करने वाली, मज़दूरों को आपस में बांटने वाली और सरकार के प्रचार-प्रसार वाली ख़बरें चला रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने ज़ी न्यूज़, रिपब्लिक टीवी और इंडिया टीवी का नाम लेकर उन्हें मोदी सरकार का पिट्ठू बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here