पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन में शहीद हुए मेरठ के सिपाही अजय कुमार की आज अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकली। इस दौरान शहीद के घर पहुंचे BJP नेताओं को परिजनों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

दरअसल, मंगलवार सुबह 11 बजे जब शहीद अजय कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बसा टिकरी पहुंचा तो शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए BJP के विधायक संगीत सोम और केंद्रीय मंत्री सतपाल भी उनके घर पहुंचे।

BJP नेताओं को देखकर शहीद के परिजनों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बीजेपी नेताओं का विरोध करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरु कर दिया।

BJP सांसद साक्षी महाराज की शर्मनाक हरकत, शहीद की अंतिम यात्रा को बनाया पार्टी का रोड शो!

शहीद के परिजनों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपना ग़ुस्सा निकाला। परिजनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार मोदी को वोट न करें। इसके साथ ही परिजनों ने केंद्र की मोदी सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे बेटे शहीद हो रहे हैं और नेता दिल्ली में बैठे मौज ले रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार की सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद अजय कुमार की अंतिम यात्रा शुरू हुई। अजय कुमार की शव यात्रा में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की और नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

साध्वी प्राची बोलीं- मोदीजी पाकिस्तान में भी एक ‘गोधरा कांड’ करवा दो, अलका बोलीं- साबित हो गया मोदी ने ही गुजरात में ‘दंगे’ कराए थे

शव यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here