न्यू इंडिया में मॉब लिंचिंग का सिलसिला जारी है। झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के बाद अब बिहार में पशु चोरी के शक में एक नहीं बल्कि तीन लोगों को बुरी तरह से जमकर पीटा गया जिसके बाद तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल मामला बिहार के सारण जिले बनियापुर इलाके का है जहां भीड़ ने शुक्रवार को तीन लोगों को पशु चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला।

मीडिया में आई रिपोर्ट् के अनुसार, आरोप है कि बीती रात नंदलाल टोला में पिकअप से आकर पालतू पशु चोरी करने की कोशिश की गई, ग्रामीणों के शोर पर लोग एकत्रित हुए और संदिग्धों की जमकर पिटाई की। चार में से तीन लोग भीड़ का शिकार बन गए मगर चौथा भागने में सफल रहा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया है।

बता दें कि इससे पहले झारखंड में तबरेज नाम के शख्स भी भीड़ ने घेरकर हत्या कर दी थी। जहां उस मुस्लिम युवक को भी ऐसे ही चोरी के इल्जाम में पकड़ा गया था। फिर उसके बाद मार पीटकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था जहां उसने दम तोड़ दिया था। मगर बिहार में भीड़ ने पहले तीनों को पहले पीटा फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here