uddhav thackeray
Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक बयान इस वक्त ख़ूब चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने राजनीती के साथ धर्म को मिलाकर ग़लती की है। उद्धव के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनके इस बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “सच में शानदार”। वहीं संजय खान की बेटी फरह खान ने भी उद्धव के इस बयान को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “अंधेर से देर भली। आदर सम्मान।”

ग़ौरतलब है कि शिवसेना की छवि एक हिंदुत्ववादी पार्टी के रूप में रही है। शिवसेना ही वो पार्टी ने जिसने राम मंदिर के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। लेकिन मौजूदा वक्त में उसकी सहयोगी रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिस तरह से धर्म के नाम पर राजनीति की है, उससे देश को काफी नुकसान हुआ है।

इसी बात को महसूस करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि हमने ग़लती की जो राजनीति को धर्म के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा, “हमें मालूम चल गया है कि राजनीति एक तरह का जुआ है। हमने राजनीति को धर्म से जोड़कर बहुत संघर्ष किया है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने तीन दलों को मिलाकर सरकार बनाई है। यह ऑटो रिक्शा वाली सरकार है, ना कि बुलेट ट्रेन वाली।

इससे पहले सोमवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लागू होने के बाद मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है और राज्य सांप्रदायिक आधार पर किसी भी नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि वह राज्य में किसी भी डिटेंशन कैंप की इजाजत नहीं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here