सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली की उत्तर पश्चिमी सीट से सांसद उदित राज का टिकट काट कर बीजेपी ने सूफी सिंगर हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद उदित राज ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से ‘चौकीदार’ हटा लिया।

(हालांकि मीडिया में ख़बरें आने के बाद मजाक बनने से बचने के लिए उदित राज ने फिर से अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है )

पार्टी ने उदित राज को टिकट न देने का फैसला अचानक नहीं किया है। पिछले कई दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी उनका टिकट काट सकती है। टिकट मिलने के संशय पर उन्होंने इससे पहले कहा कि अगर अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वे पार्टी छोड़ देंगे। इसके साथ ही वे आज ही नामांकन फॉर्म भरेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किस पार्टी में जाऊंगा, इसका खुलासा बाद में करूंगा।

मीडिया से बातचीत में उदित राज ने कहा था कि पार्टी मुझे छोड़ रही है। देशभर में मेरा संगठन है, मैं दलित चेहरा हूं। अरविंद केजरीवाल ने मुझे पहले ही आगाह करते हुए बता दिया था कि बीजेपी मुझे टिकट नहीं देगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक बार संसद में कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं।

इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा।’

बीजेपी दिल्ली की सातों सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पंजाबी सिंगर हंस राज हंस का उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का पूर्वी दिल्ली और मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी का एक बार फिर नई दिल्ली से नाम शामिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here