
उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है। मोदी सरकार और RBI गवर्नर के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था।
ऐसा लग रहा था मानो मोदी सरकार आरबीआई पर पूरी तरह से नियंत्रण करना चाहती है और मनमाने फैसले थोपना चाह रही है।
पिछले कुछ दिनों से उर्जित पटेल मोदी सरकार की मनमानी से परेशान थे।
रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया कि ”रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक निजी वजह से मैंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
पिछले कई वर्षों से भारतीय रिजर्व बैंक में विभिन्न पदों पर रहना मेरे लिए सम्मान की बात रही है पिछले कुछ वर्षों में रिजर्व बैंक कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और सहयोग बेहद अहम रहा।
मैं इस मौके पर अपने सहयोगियों और रिज़र्व बैंक के डायरेक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ।”
साभार- बीबीसी न्यूज़