
सांसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर मोदी सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें विपक्ष की तरफ से कांग्रेस ने कई अहम मुद्दे बैठक में रखे।
कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राफेल और ईवीएम पर संसद में बहस हो।
दरअसल EVM मामले पर चर्चा करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी EVM का गलत फायदा उठा रही है। कांग्रेस का ये बयान तब आया जब पांच राज्यों के एग्जिट पोल में कांग्रेस जीतती हुई नज़र आ रही है। साथ ही कांग्रेस ने राफेल का भी मुद्दा सर्वदलीय बैठक में उठाया।
आजाद ने कहा कि राफेल घोटाले की जांच JPC (संयुक्त संसदीय समिति) के द्वारा होनी चाहिए। इसके अलावा किसानों के मुद्दे, महिलाओं की सुरक्षा, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत,रुपये की गिरती कीमत को लेकर भी चर्चा की गई।
एग्जिट पोल : ‘कांग्रेस मुक्त’ का नारा वाली भाजपा 5 राज्यों में हो सकती है मुक्त ! क्या 2019 में भी नहीं चलेगी मोदी लहर?
साथ ही आरबीआई स्वायत्तता का मुद्दा भी उठाया जाएगा। RBI और सरकार के बीच कथित तनातनी के बीच विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि NDA सरकार देश की हर संस्था की स्वायत्तता में दखल देकर उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में EVM को लेकर जितने मामले सामने आए है। वो मोदी सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग पर कई सवाल खड़े करते है।
जब स्ट्रांग रूम ही लैपटॉप और मोबाइल मिलने लगे तो EVM पर विपक्ष का शक करना जायज हो जाता है।