पांच राज्यों में करे जा रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे आगामी लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है। इन 5 राज्यों के चुनाव परिणाम बताएंगे कि मोदी लहर कायम है या फिर खत्म हो गई है।

खैर, 11 दिसंबर को ये सब कुछ तय हो जाएगा लेकिन आज 7 दिसंबर को एग्जिट पोल ने एक हद तक तस्वीर साफ कर दी है। पांच राज्यों में चल रहे मतदान प्रक्रिया के विराम लगते ही आज तमाम टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाए। जिसके मुताबिक, बीजेपी के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

लगभग सभी एग्जिट पोल देखें तो राजस्थान में बीजेपी की हार तय है, मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार की बड़ी संभावना है छत्तीसगढ़ में अलग-अलग चैनलों के आकलन मिश्रित हैं लेकिन फिर भी बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

तेलंगाना में तो बीजेपी रेस में ही नहीं है और मिजोरम में जीत के लिए उसे किसी चमत्कार की जरूरत पड़ेगी ।

ऐसे में कहा जा सकता है कि पांच में से एक भी राज्य बीजेपी जीत जाएगी, इस बात को भरोसे के साथ नहीं कहा जा सकता। तमाम एग्जिट पोल में अभी तक सबसे सटीक होने का दावा करने वाला टूडेज चाणक्य भी इसी ओर इशारा कर रहा है।

इसके मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। गौरतलब है कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और ये आंकड़े सीधे-सीधे भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचाने वाले हैं।

2014 में इन राज्यों में बड़ी जीत पाने के पीछे एक वजह ये भी थी कि कुछ ही महीने पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी। अब उसी तरह के नतीजे कांग्रेस की ओर दिखाई दे रहे हैं और अगर उसी तरह बाजी पलट गई तो फिर बीजेपी के लिए सबसे उपजाऊ जमीन पर ही उसे मात मिल जाएगी और 2019 की राह मुश्किल हो जाएगी।

गौरतलब है कि सपा-बसपा के गठबंधन के बाद तो यूपी में बड़े नुकसान के लिए तो बीजेपी पहले से ही मानसिक रूप से तैयार हो गई होगी लेकिन अब इन राज्यों में कांग्रेस के हाथों हार जाएगी तो बीजेपी खुद को और कमजोर स्थिति में पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here