पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है। जिन तीन राज्यों में BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी उनमें कांग्रेस बढ़त बनाए दिख रही है ।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद BJP पर चारों तरफ से हमला होने लगा है।

सोशल मीडिया पर बीजेपी की हार का मजाक बनाया जा रहा है। राफेल गांधी नाम के एक यूज़र ने लिखा- ये गौ माता और बजरंग बली ने मिलकर फैसला किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में बीजेपी के लिए कोई अच्छी ख़बर नहीं है। इन राज्यों में भी बीजेपी कांग्रेस से पीछे चल रही है।

हालांकि मध्य प्रदेश की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है। यहां बीजेपी कांग्रेस को टक्कर देती नज़र आ रही है। अभी तक के रुझान/नतीजे-

राजस्थान

राजस्थान में अब तक आए 199 सीटों के रुझान में कांग्रेस 102 सीट पर बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर दिख रही है, जबकि बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। बीजेपी यहां फिलहाल 106 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं कांग्रेस को 115 सीटों पर बढ़त हासिल है।

तेलंगाना

तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति 93 सीटों पर बढ़त के साथ तो दो-तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को 119 सदस्यीय विधानसभा में महज़ 18 सीटों पर बढ़त हासिल है।

मिज़ोरम

मिज़ोरम के शुरुआती रुझान में मिजो नेशनल फ्रंट 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को महज 7 सीट पर बढ़त है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here