
पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पहले छत्तीसगढ़ और अब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। वहीं विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने बोलता हिंदुस्तान से बातचीत की है।
जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जाताया है और ये मोदी सरकार का उतार है और राहुल गांधी का चढ़ाव है। मैं वो सिपाही हूँ जो राहुल और प्रियंका जी के साथ मुसीबत में ज्यादा खड़ा रहता है अच्छे वक़्त में तो खैर हर कोई साथ होता है।
मैं एक बात जानता हूँ वो खरा सोना जिसे आग में भी डालो तो काला नहीं पड़ता है अपनी मैल छोड़कर और चमकता है। इसलिए राहुल इस चुनाव के नतीजों में खरे सोने की तरह ऊभर के सामने आए है।
बीजेपी को क्या कहेंगें?
मैं उन्हें GTU कहूँगा। आज भी अपनी गलती नहीं मान रही है आज भी घमंड में दुबे हुए है। लोकतंत्र को डंडातंत्र बनाने वाले GTU है ‘गिरे तो भी टांग ऊपर’। राहुल गांधी के साथ साथ प्रियंका गांधी तारीफ करते हुए कहा वो भी हमेशा साथ खड़ी रही।
उर्जित पटेल के इस्तीफे पर भी सिद्धू ने कहा कि ये सिर्फ आरबीआई के साथ नहीं हुआ है आप सीबीआई देख लो, कोई भी सरकारी संस्थान देख लो, बीजेपी वालों ने लोकतंत्र को डंडातंत्र से चलाने की कोशिश की जिसका जवाब उन्हें नतीजों में मिल रहा है।