पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। इन पांचों राज्यों से BJP के लिए कोई अच्छी ख़बर नहीं है। अभी तक आए रुझानों और नतीजों, के मुताबिक बीजेपी की हार लगभग तय हो गई है।

सुबह से ही आ रहे रुझानों और नतीजों से मध्य प्रदेश के अलावा लगभग सभी राज्यों की तस्वीर साफ़ हो गई थी। यह तय हो गया था कि मोदी लहर की ताल ठोकने वाली बीजेपी कहीं भी सरकार नहीं बना पाएगी। जिसके बाद से टीवी चैनलों पर बैठे बीजेपी प्रवक्ताओं से लेकर उसके समर्थक एंकरों के सुर बदलते दिखे।

बीजेपी की हर छोटी जीत को ऐतिहासिक बताने वाले एंकर कांग्रेस की फ़तह को इस तरह पेश करते दिखे, जैसे लोगों ने कांग्रेस को पसंद नहीं किया, बल्कि यह सिर्फ सत्ता विरोधी लहर का नतीजा है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिल गया है।

हाल के दिनों में ज़्यादातर मेनस्ट्रीम मीडिया में कांग्रेस का विरोध और सत्ताधारी बीजेपी का समर्थन ही देखने को मिला है। चैनलों के बड़े एंकरों का कांग्रेस के प्रति ऐसा रवैया रहा है कि कई कांग्रेस प्रवक्ताओं को चैनलों का खुलकर बायकॉट करना पड़ा है।

लेकिन अब पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद लोकसभा में बीजेपी के लिए ख़तरा बढ़ गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही एंकरों के रवैये में भी फर्क आएगा।  

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने Times Now के लाइव शो में एंकर नविका कुमार से कहा कि चुनाव के जो नतीजे आ रहे हैं, इसके बाद मीडिया के रवैये में बदलाव देखने को मिलेगा।

योगेंद्र योदव के इस बयान को खोजी पत्रकार एवं लेखिका राणा अय्यूब ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा, “योगेंद्र यादव के इस बयान पर शो की एंकर नविका कुमार ने सहमति जताई”।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से आगे नज़र आ रही है।

वहीं, तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस पूर्ण बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है और मिज़ोरम में एमएनफ़ आगे है। अभी तक के रुझान/नतीजे-

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों को लेकर अब तक आए रुझान में कांग्रेस 64 सीटों के साथ आसानी से बहुमत हासिल करती दिख रही है, जबकि बीजेपी महज 17 सीट पर आगे चल रही है, वहीं 9 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को बढ़त है।

राजस्थान

राजस्थान में अब तक आए 199 सीटों के रुझान में कांग्रेस 101 सीट पर बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर दिख रही है, जबकि बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में अब तक आए 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस 117 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के जादुई आंकड़े पर पहुंच चुकी है, तो वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर बढ़त हासिल है।

तेलंगाना

तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति 93 सीटों पर बढ़त के साथ तो दो-तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को 119 सदस्यीय विधानसभा में महज़ 18 सीटों पर बढ़त हासिल है।

मिज़ोरम

मिज़ोरम के शुरुआती रुझान में मिजो नेशनल फ्रंट 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को महज 7 सीट पर बढ़त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here