तेलंगाना में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को मायूसी का सामना करना पड़ा है। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) बंपर बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने के नज़दीक है।

117 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में TRS 93 सीटों पर बढ़त के साथ दो-तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को महज़ 18 सीटों ही मिलती दिख रही हैं। जबकि बीजेपी 1 पर है।

अगर इन नतीजों से अनुमान लगाएं तो लोकसभा चुनावों में बीजेपी एक भी सीट जीत नहीं सकती। वहीं कांग्रेस 3 सीटें जीत सकती है। फिलहाल तेलंगाना में भाजपा के पास 2 और कांग्रेस के पास 2 लोकसभा सीटे हैं।

नतीजे आने के बाद TRS के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने TRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 2019 में देश को केसीआर जैसे नेता की ज़रूरत है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘मैं पूरे भरोसे के साथ कह रहा हूं कि के चंद्रशेखर राव में पूरीक्षमता है कि अगले लोकसभा चुनाव में वह केंद्र में गैर बीजेपी और गैरकांग्रेसी सरकार बनाने के लिए कुशल नेतृत्व कर सकते हैं।’ 

इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि जिस भी राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के सिवाकोई विकल्प है वहां इन दोनों पार्टियों को हार का सामना करना पड़ता है। अब देश की जनता इन दोनों पार्टियों से हटकर तीसरे विकल्प की तलाश में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here