पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। इन पांचों राज्यों से BJP के लिए कोई अच्छी ख़बर नहीं है। अभी तक आए रुझानों और नतीजों, के मुताबिक बीजेपी की हार लगभग तय हो गई है।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।

जिसके बाद BJP पर ना सिर्फ कांग्रेस की ओर से बल्कि तमाम विपक्षी दलों से हमला होने लगा है।

योगेंद्र यादव बोले- 5 राज्यों में BJP की हार के बाद ‘गोदी मीडिया’ का रवैया बदलेगा, एंकर बोलीं- सहमत हूं

ममता बनर्जी के बाद अब राजद प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी की हार पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 

ये पब्लिक है ये सब जानती है बख़ूबी अब जुमला पहचानती है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ‘राम जाने जनता जाने’ आगे क्या होगा? न्यायप्रिय जनता को बहुत-बहुत बधाई।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़,तेलंगाना और मिज़ोरम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से आगे नज़र आ रही है।

वहीं, तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस पूर्ण बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है और मिज़ोरम में एमएनफ़ आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here