varun grover
Varun Grover slam Modi Govt over Lathicharge on Jamia Students

पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोग सड़क पर भारी विरोध कर रहे हैं। देश के अनेक हिस्सों में अब इस के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रहीं है। वहीं पिछले काफी समय से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।

अब इसका विरोध देश की राजधानी दिल्ली में भी शुरू हो गया है और शनिवार शाम को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके बाद इलाके में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं।

बता दें कि जामिया के छात्रों और स्टाफ का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर बल प्रयोग किया और बगैर अनुमति यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश किया। दिल्ली पुलिस के बल प्रयोग की कुछ तस्वीरें और विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आपका दिल सहम जाएगा।

CAB-NRC के खिलाफ सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, बोलीं- किसी को यूंही देश से बाहर नहीं फेंक सकते

कल जामिया में जिस प्रकार से पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्रों पर जमकर लाठियां चलाई और छात्राओं को भी खूब पीटा है। दिल्ली पुलिस इस हद तक उग्र रूप अख़्तियार कर चुकी थी की उसने लाइब्रेरी में आंसू गैस का प्रयोग किया। जहाँ पढ़ रहे छात्र छात्राएं बुरी तरह से घायल हो चुके है।

वहीं दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उसने ही अपने लोगों के द्वारा बसों में आग लगवाई जिससे छात्रों के प्रोटेस्ट को बदनाम किया जा सके। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जामिया मिल्लिया के छात्र पिछले चार दिन से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थें। लेकिन कल पूरा प्रदर्शन हिंसा का रूप ले लिया जिसमे कई छात्र पुलिस द्वारा पीटने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती है और दो छात्रों को तो पुलिस ने गोली तक मार दी है।

जामिया के छात्रों के ऊपर इस प्रकार के घटना के बाद अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र जामिया के समर्थन में आ गये हैं। वहीं छात्रों पर पुलिसिया दमन के खिलाफ कई सेलिब्रिटी भी अब खुल जामिया के साथ खड़े है और नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोला है।

आप 20 करोड़ मुसलमानों को देश से नहीं निकाल सकते, अगर आप ऐसा करेंगे तो देश जल जाएगा, इससे बचेंः चेतन भगत

राष्ट्रीय प्रुस्कार से सम्मानित लेख़क, गीतकार वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने जामिया में पुलिस द्वारा छात्रों पर हमले को लेकर ट्वीट कर कहा- ‘अब आगे चाहे जो भी हो लेकिन ये तथ्य हमेशा इतिहास में रहेगा कि कुछ मक्कार लोगों ने धर्म के नाम पे इस महान देश को बाँटने की कोशिश में एक विश्वविद्यालय की सबसे पावन जगह, लाइब्रेरी में पढ़ते छात्र-छात्राओं पर आँसू-गैस, लाठियां, व गालियां बरसाईं। वर्तमान धुंधला जाएगा, इतिहास रहेगा’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here