इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM ) को लेकर हुए ताज़े ख़ुलासे के बाद एक बार फिर EVM की विश्वस्नीयता को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। अब बहुजन क्रांति मोर्चा एवं बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने इस मुद्दे को लेकर मीडिया पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मीडिया EVM के पक्ष में है, इसलिए इसकी सच्चाई को छुपा रहा है।

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “EVM के विरोध वाले सबुत लेकर TV9 Marathi ने बुलाया था। सारे सबूत लेकर मै उनके चैनल की चर्चा मे सहभागी हुआ।

अख़बार ने लिखा- ट्रम्प ने 2 साल में 8158 बार बोला झूठ, पत्रकार बोले- मोदी के झूठ कब छापेगी मीडिया ?

पहला सबूत SC ने 8 Oct 2013 को EVM के विरोध मे दिया हुआ फैसला ‘केवल EVM से मुक्त, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव नही हो सकते’ इससे EVM हैकींग का मुद्दा स्पष्ट हो जाता है”।

मेश्राम ने आगे कहा, “यह बता रहा था कि जब खुद SC ने ये मान लिया है की EVM में गडबडी होती है, तब उसके बाद ‘EVM हैक होती है या नहीं होती’ इस पर चर्चा करके EVM के मुद्दे को गुमराह किया जा रहा है”।

उन्होंने कहा, “जब मै TV9 Marathi चैनल के सामने EVM के विरोध वाले सारे सबुत दे रहा था, तब चैनल के एंकर ने मुझे बोलने का समाय नहीं दिया।

EVM से BJP को फायदा होता है, इसलिए ‘चुनाव आयोग’ इसे बैन नहीं कर रहाः संजय सिंह

इसका मतलब है की ये लोग भारतीय जनता से EVM की सच्चाई छुपाना चाहते है, ये लोग चुनाव आयोग तथा EVM को बचाने का काम कर रहे है और ये लोग EVM के पक्षकार बने हैं”।

बता दें कि बीते कल कथित तौर पर भारतीय EVM को डिज़ाइन करने वाले एक्सपर्ट सैय्यद शुजा ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनसनीखेज़ ख़ुलासा करते हुए कहा था कि भारतीय EVM को आसानी से हैक किया जा सकता है और 2014 आम चुनावों में बीजेपी ने इसे रिलायंस कम्युनिकेशन की मदद से हैक किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here