पिछले 5 साल से देश का मीडिया जिस रंग में रंगा हुआ है, वो ये बताने के लिए काफ़ी है कि मीडिया का झुकाव इन पाँच सालों में देश के असल मुद्दों की ओर कम और BJP और नरेंद्र मोदी की ओर ज़्यादा रहा है।

हालांकि ये बात न तो मीडिया मानती है और न ही BJP। लेकिन अब बीजेपी नेता खुलकर कहने लगे हैं कि मीडिया उनके (बीजेपी के) ख़िलाफ़ नहीं बोलती है क्योंकि मीडिया में उनके बहुत सारे चमचे हैं।

BJP नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्वामी मीडिया और बीजेपी के रिश्तों को खुलेआम उजागर कर रहे हैं। वीडियो में सुब्रमण्यम स्वामी ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि-

कर्नाटक: विधायकों को 10 करोड़ का ऑफर दे रही है BJP, जनता के पैसों से जनमत खरीद रहे हैं मोदी-शाह

मीडिया में हमारे चमचे लोग बहुत हैं। जो भी हम कहवाना चाहें, कहवा सकते हैं… मीडिया हमारे खिलाफ है ,ये मैं नहीं मानता।

आप भी देखिए ये वीडियो-

सुना आपने, क्या कह रहे हैं स्वामी… कह रहे हैं कि मीडिया में उनके बहुत सारे चमचे हैं जिनसे वो कुछ भी कहलवा सकते हैं। स्वामी जी अगर उन चमचों का नाम भी बता देते तो मज़ा आ जाता।… वैसे जानते तो सब हैं।

राफेल खुलासा करने वाले ‘द हिंदू’ के पत्रकार को BJP ‘दल्ला’ बता रही है, ये पत्रकार को डराने की कोशिश है : साक्षी जोशी

बहरहाल स्वामी के इस क़ुबूलनामे से साफ़ हो गया है कि, मीडिया और बीजेपी का रिश्ता मालिक और चमचे वाला है।… ये चमचा अपने मालिक की गोद में बैठा हुआ है। इसीलिए पत्रकार रवीश कुमार ने मीडिया को गोदी मीडिया नाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here