बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा का कथित ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कर्नाटक सरकार को अस्थिर करना चाहती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के सीएम द्वारा जारी ऑडियो क्लिप में सब कुछ सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा निराश है और वह कर्नाटक में किसी भी तरह से कांगेस और जेडीएस गठबंधन को खींचना चाहती है। लेकिन हमारे विधायक मज़बूत है और सरकार भी मज़बूत रहेगी। बीजेपी कुछ भी नहीं कर सकती।

वहीं कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कर्नाटक से आई खबर को सुनकर पूरा देश हैरान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया, जिसमें येदियुरप्पा जेडीएस विधायक के भाई से कर्नाटक की सरकार को अस्थिर करने की बात कर रहे हैं। यह मोदी जी और अमित शाह की गंदी राजनीति को दिखाता है।’

PM मोदी की 4 साल की कमाई से कर्नाटक में ‘विधायकों’ को ख़रीदा जा रहा है, गज़ब चौकीदारी हैः मनीष सिसोदिया

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि बीएस येदियुरप्पा विधायकों को 10 करोड़ ऑफर कर रहे हैं। यह साफ है कि 18 विधायक हैं और इसमें 200 करोड़ का खर्च आएगा। वे 12 विधायकों को मंत्री का पद ऑफर कर रहे हैं और 6 को अलग-अलग बोर्ड का चेयरमैन बनाने की बात कर रहे हैं।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वे इस्तीफा देने के बाद विधायकों को चुनाव खर्च के लिए भी पैसे देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने अपने विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए स्पीकर को 50 करोड़ रुपए की पेशकश की। ऑडियो में येदियुरप्पा, अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी के नामों का जिक्र भी कर रहे हैं।’

बता दें कि शुक्रवार को कुमारस्वामी ने एक ऑडियो जारी किया था, जिसमें प्रदेश कथित रूप से येदियुरप्पा एक विधायक को 25 करोड़ रुपए और मंत्रिपद की पेशकश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here