
राजस्थान में मतदान का समय अब नजदीक आ रहा है। बाकी राज्यों की तरह राजस्थान में भी नेताओं की विवादित बयानबाज़ी अपनी चर्म सीमा पर पहुंच चुकी है।
इस कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी शोभा चौहान ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो राज्य में बाल विवाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
आपकों बता दें कि बाल विवाह भारत में सहित दुनिया भर में प्रतिबंधित प्रथा है। भारत में इस प्रथा की कानून रोक थाम के लिए बाल-विवाह निषेध अधिनियम 2006 जैसे कानून भी बनाए गए हैं। लेकिन बीजेपी नेता शोभा चौहान चुनाव जीतने के लिए इस प्रथा को राजस्थान में सरकारी संरक्षण देने के लिए भी तैयार हैं।
शोभा चौहान के इस विवादित बयान पर पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राजस्थान में नई विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है। और जैसे जैसे राजस्थान में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही नेताओं की विवादित बयानबाजी भी जारी है।
शोभा चौहान के इस बयान पर विपक्षी दल के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो चुकी है। वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि ‘सरकार ने नोटबंदी भले एक बार ही की हो लेकिन भाजपा के नेता दिमाग़बंदी लगभग हर दिन करते हैं। राजस्थान के चुनाव प्रचार में भाजपा नेता बाल विवाह करने पर पुलिस से बचाने का वादा कर रहे हैं।’
सरकार ने नोटबंदी भले एक बार ही की हो लेकिन भाजपा के नेता दिमाग़बंदी लगभग हर दिन करते हैं। राजस्थान के चुनाव प्रचार में भाजपा नेता बाल विवाह करने पर पुलिस से बचाने का वादा कर रहे हैं। https://t.co/VrHHP1aL1b
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) December 2, 2018
बता दें कि बीजेपी के कई बड़े नेता और सांसद पहले ही अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा बटोर रहें हैं। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट ने भी राजस्थान में बीजेपी के प्रचार के दौरान भगवान हलुमान की जाति बता कर पूरे देश में विवाद खड़ा कर दिया था।