अवैध खनन के मामले में IAS बी चंद्रकला के लखनऊ में मौजूद फ़्लैट पर सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई ने 12 जगहों पर छापेमारी की। जिसमें खुलासा हुआ कि चंद्रकला की संपत्ति में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इसपर अब सवाल उठने लगा है कि जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे संपत्ति 16 गुना ज्यादा का इजाफा होता है तो उसपर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता।

BJP नेताओं के खिलाफ बेख़ौफ़ एक्शन लेने वालीं IAS बी. चंद्रकला के घर पर सीबीआई का छापा

इसपर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, चंद्रकला के यहां छापा इसलिए पढ़ा क्योंकि इनकी सम्पत्ति 90% बढ़ गई।

लेकिन नोटबंदी के समय एक गुजराती ठग के बेटे की सम्पत्ति 16 हजार गुणा बढ़ जाती है। तब सीबीआई, ईडी सब बिल में घुस गए थे, क्यों?

गौरतलब हो कि सीबीआई छापेमारी के दौरान पता चला है कि बी चंद्रकला की संपत्ति के बारे में केंद्र सरकार के सामान्य प्रशासन एवं प्रशिक्षण विभाग की शुरूआती जानकारी एक अनुसार चंद्रकला की संपत्ति 2011-12 में सिर्फ 10 लाख रुपये थी।

जोकि साल 2013-14 में यह बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपये हो गई। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो उनकी संपत्ति में महज एक साल में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है।

जय शाह 80 करोड़ कमाते हैं और अमित शाह 5 दिन में 745 करोड़ जमा कराते हैं, लोग बोले- बेटा नंबरी बाप 10 नंबरी

अभी चंद्रकला के नाम पर आंध्र प्रदेश में एक 10 लाख का फ्लैट है। लखनऊ में भी 55 लाख का एक फ्लैट उनकी बेटी के नाम पर है। आंध्र में एक 30 लाख का मकान और भी खरीदा है। वहीं चंद्रकला अपनी संपत्ति 1।50 लाख सालाना होने का दावा करती हैं।

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की स्वामित्व वाली कंपनी का सालाना टर्नओवर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और पिता अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद 16,000 गुना बढ़ने की ख़बर आई थी।

जिसका बीजेपी अधिकारिक रूप से सामने आकर जय शाह का बचाव करते हुए आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here