लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार (6 मई) को एक महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरन BJP को वोट दिलवाने का आरोप लगाया।

मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है। जहां मड़ौली गांव में बूथ नम्बर 150 पर वोट डालने पहुंची महिला से ज़बरदस्ती कमल के फूल के बटन को दबवाया गया। महिला का आरोप है कि वह हाथी के बटन को दबाना चाहती थी, लेकिन वहां मौजूद अधिकारी ने उससे कमल के फूल के बटन को दबाने को कहा।

महिला ने बताया कि अधिकारी के कहने पर उसने कमल के फूल पर बटन दबा दिया। इसके बाद जब वह घर गई तो उसने इस बात की जानकारी अपने पति को दी।

खराब सड़क देख BJP सांसद पर भड़की उनकी मां, कहा- 5 साल में सड़क भी नहीं बनवा पाया

बता दें कि लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार मौजूदा सांसद निरंजन ज्योति हैं। उनका यहां मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा से है। वहीं कांग्रेस की तरफ से राकेश सचान चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं।

माना जा रहा है कि इस बार BJP के लिए यह सीट जीतना काफी मुश्किल है, ऐसे में BJP इस सीट को अपने नाम करने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। पीठासीन अधिकारी का जबरन बीजेपी को वोटड दिलवाना इन हथकंडों में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here