आए दिन मुस्लिम विरोधी और महिला विरोधी बयानों से चर्चा में रहने वाले दीपक त्यागी उर्फ यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर विवादों में हैं। धर्म संसद के बाद से जारी विवाद अभी शांत भी नहीं हुए और नरसिंहानंद का एक नया विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

नरसिंहानंद ने एक बार फिर भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को निशाना बनाया है। 24 दिसंबर को ‘Mission CyberSipahi’ नामक एक दक्षिणपंथी हिन्दू अतिवादी YouTube चैनल पर अपनी बात रखते हुए नरसिंहानंद ने मनमोहन सिंह को ‘हरामजादा’ कहा है।

दरअसल भाजपा और आरएसएस से अपने संबंध को स्वीकार करते हुए नरसिंहानंद ने कहा, ”मैं कभी भी बीजेपी या मोदी के खिलाफ नहीं था। लेकिन ये बताओं मैं अपनी मांग लेकर किसके पास जाऊं। मैंने अपना पूरा जीवन आरएसएस को दिया। मैंने अपना पूरा जीवन बीजेपी को दिया।”

अपनी ‘शिकायत’ को दोहरात हुए नरसिंहानंद कहते हैं, ”मैं अपनी मांग लेकर किसके पास जाता। क्या सोनिया (कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी) के पास जाता। या मनमोहन सिंह के पास जाता, जिस हरामजादे ने संसद में कहा था कि भारत के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। मुझे बताओ आज तक मैंने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून के अलावा मांगा क्या है”

सवाल उठता है कि लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक को गाली देने वाले इस नफरती व्यक्ति पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? जिस व्यक्ति को अपने बयानों के लिए जेल के भीतर होना चाहिए उसे उत्तर प्रदेश आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (पीएसी) की सुरक्षा क्यों दी गई है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here