बुलंदशहर में हिंसा भड़काने और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी योगेश राज अभी तक पुलिस के शिकंजे से दूर है। मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद से वो फरार है और पुलिस अभी तक उसे ढूंढने में नाकाम रही है।

इस बीच योगेश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ख़ुद को बेकसूर बता रहा है।

वीडियो में योगेश कह रहा है, “बुलंदशहर के स्याना में हुए गोकशी मामले में पुलिस मुझे इस तरह से पेश कर रही है कि जैसे मेरा कोई बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास हो। मैं ये बताना चाहता हूं कि उस दिन दो घटनाएं घटित हुई थीं।

पहली घटना स्याना के नजदीक एक गांव महाव में गोकशी को लेकर हुई थी। जिसकी सूचना पर मैं अपने साथियों के साथ पहुंचा था। वहां पर प्रशासनिक लोग भी पहुंचे थे। इस मामले को शांत करने के बाद हम सभी लोग स्याना थाने में अपना मुकदम लिखवाने आ गए थे”।

योगी ने कहा था कि डर से अपराधी ‘यूपी’ छोड़ रहे हैं फिर बुलंदशहर जलाने वाले ‘दंगाई’ कहां से आ गए?

योगेश ने आगे कहा, “थाने में बैठे-बैठे जानकारी मिली कि ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है। इस दौरान वहां फायरिंग हुई है, जिसमें एक युवक के साथ एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है। मैं मौके पर मौजूद नहीं था, इस घटना से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ईश्वर मुझे न्याय दिलाएंगे, मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है”।

योगेश भले ही ख़ुद को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या मामले में बेकसूर बता रहा हो, लेकिन वीडियो में उसे सुबोध कुमार से बहस करते साफ़ देखा जा सकता है। इसी आधार पर पुलिस ने योगेश को सुबोध की हत्या का मुख्य आरोपी बनाया है। आरोपी बनाए जाने के बाद से योगेश फरार है और पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी योगेश का नाम लेने से बचते नज़र आ रहे हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने योगेश राज का नाम नहीं लिया। जबकि तहरीर में योगेश का नाम तीन बार लिखा गया है।

बुलंदशहरः वीडियो में पता चला गाय काटने वाले का नाम, केजरीवाल बोले- क्या BJP ने ख़ुद गाय काटकर दंगा करवाया?

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी योगेश का नाम इसलिए नहीं ले रहे क्योंकि योगेश का संबंध हिंदूवादी संगठन बजरंग दल से है। योगेश बजरंग दल का ज़िला संयोजक है।

यूज़र्स का कहना है कि यूपी पुलिस राज्य में बीजेपी की सरकार होने की वजह से आपराधिक मामलों में हिंदूवादी संगठनों का नाम लेने से डरती है।

राफेल गांधी नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “ये आतंकवादी फुल मेकअप के साथ वीडियो पोस्ट कर रहा है और यूपी पुलिस की जुबान से बजरंग दल नहीं निकल रहा है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here