राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बिहार की सत्ता में राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है।

एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कई बार बयानबाजी कर चुके हैं।

हाल ही में इन दोनों पार्टियों के अध्यक्षों ने एक मुलाकात कर भी राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज कर दी थी।

दरअसल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी दोनों ही नेता राजद संस्थापक लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव जैसे ही दिल्ली से वापस बिहार आएंगे तो अपने करीबी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें दोबारा अपने पाले में लेने की कोशिश करेंगे।

इसी बीच राजद नेता तेज प्रताप यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर जीतन राम मांझी का मन डोल रहा है तो हमारा दरवाजा खुला है वह हमारे साथ आ जाए।

दरअसल आज राजद संस्थापक लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है। इस मौके पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी से मुलाकात की है।

तेज प्रताप यादव और जीतन राम मांझी की मुलाकात उनके आवास पर एक बंद कमरे में हुई हैं।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन दोनों नेताओं कि मुलाकात आखिर क्यों हुई है। लेकिन जीतन राम मांझी से मुलाकात करने के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान जो बयान दिया है।

उससे ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार में जल्द ही सियासी उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की बिहार वापसी से पहले उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एनडीए के सहयोगी दलों से मिलकर उनका मन टटोल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here