tej pratap yadav
Tej Pratap Yadav

झारखंड में मिली महागठबंधन की जीत का असर अब बिहार के राजनीति में भी दिख रहा है। कल आये झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम में जेएमएम-कांग्रेस और राजद को जनता ने सरकार बनाने का मौक़ा दे दिया है।

जेएमएम नेता हेमंत सोरेन अब झारखण्ड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। झारखंड की जनता ने बीजेपी को राज्य से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हाल तो यह हुआ कि पांच साल सीएम रह चुके बीजेपी नेता रघुबर दास भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं।

झारखंड : हेमंत सोरेन बोले- मैं इस जीत के लिए लालू यादव और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं

इसपर राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ”लिखकर रख लीजिए जो हाल झारखंड में रघुबर दास का हुआ वही हाल 2020 में बिहार में नीतीश कुमार का होने वाला है”।

दरअसल रघुबर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से बीजेपी के बाग़ी नेता सरयु राय जो की निर्दलीय मैदान में उतरे थे, उनके हाथों ही हार की मुँह देखना पड़ गया। वहीं झारखण्ड में बीजेपी ने 65 पार का नारा दिया था लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें 25 सीटों पर ही सिमटा दिया।

बता दे की झारखंड के बाद अगले साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने को है। जहां बीजेपी-एनडीए नीतीश कुमार की नेतृत्व में चुनाव में उतरने जा रही है। जिसका सामना राजद-कांग्रेस और रालोसपा महागठबंधन से होने जा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है।

झारखंड में BJP की हार पर बोलीं अलका- जल्द ही एक बार फिर देश में भगवा नहीं ‘तिरंगा’ लहराएगा

झारखण्ड में जेएमएम महागठबंधन की जीत की बात करे तो हेमंत सोरेन ने झारखण्ड की जमीनी मुद्दों और सवालों को लेकर जनता के बीच गए और झारखण्ड की जनता ने उन्हें जनादेश दे दिया। जबकि केंद्र की सरकार ने वहां चुनाव प्रचार में ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के सामने पेश किया और उसके नाम पर दूबरा झारखण्ड जीतना चाहा, जिसे झारखण्ड ने नकार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here