देश में फैली कोरोना महामारी के दौरान हर दिन दिल दहला देने वाली कहानियां और खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही है। अप्रैल के महीने में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कई राज्यों में तबाही का मंजर बना दिया है।

अस्पतालों में भी बिलखते लोग और नदियों में तैर रहे शव इस बात की गवाही देते हैं कि भारत सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आज बड़ी तादाद में लोग दुनिया छोड़कर जा चुके हैं।

इसी बीच पत्रकार विनोद कापड़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जो कि देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के संसदीय क्षेत्र पटना साहिब के बख्तियारपुर रूपस दियारा इलाके का बताया जा रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक शख्स को खाट पर उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं। जिसका पैर मशीन में आ जाने से कट गया है।

वीडियो में बताया जा रहा है कि ना यहां पर अस्पताल की सुविधा है और ना ही एंबुलेंस की सुविधा है। बारिश हो जाने के बाद यहां पर गाड़ी की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।

जिसके चलते मरीज को खाट पर लिटा कर ही अस्पताल ले जाया जा रहा है। ये बहुत ही दुखद घटना है कि भाजपा नेता को कई सालों से वोट दिया जा रहा है। लेकिन यहां पर अब तक कोई सुविधा नहीं है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार विनोद कापड़ी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है उन्होंने लिखा है कि “Twitter के ख़िलाफ़ दिन रात युद्ध में लगे और अहंकार से ओतप्रोत मोदी सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद का संसदीय क्षेत्र।”

 

आपको बता दें कि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के कई नेता संबित पात्रा पर ट्विटर द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं द्वारा संबित पात्रा द्वारा किए गए ट्वीट से ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का फ्लैग हटाए जाने की मांग की जा रही है। जबकि चिंताजनक मुद्दा ये है कि देशभर में कोरोना महामारी के चलते लोग इलाज के अभाव में ही मर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here