पिछले लोकसभा चुनाव ख़त्म होते होते एक ही नारा सबके मुंह पर था। वो था ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा‘ मगर अब मोदी सरकार का कार्यकाल ख़त्म होते होते एक और नारा विपक्षियों के साथ अब बीजेपी के सहयोगी भी कहने लगे है वो है ‘चौकीदार चोर है’।  

इस नारे को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने इस्तेमाल किया जिसमें राफेल डील को घोटाला कहकर पीएम मोदी की स्वच्छ छवि पर पहला हमला था।

अब शिवसेना ने इस नारे को हाथों हाथ लिया है राम मंदिर मामले पर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटे उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सोलापुर जिले के पंढरपुर की एक सभा करने पहुंचे। यहां ठाकरे ने कहा कि आजकल ऐसे दिन है की चौकीदार ही चोर बन गये है।

लालू को ‘चाराचोर’ कहने वाले लोग आज माल्या को ‘चोर’ कहने से भी आपत्ति जता रहे हैं, क्यों ?

ठाकरे ने कहा कि जिस कंपनी को कोई अनुभव नहीं उसे ठेका दे दिया गया। हमारे देश के सैनिक वेतन बढ़ाने की मांग कर रहें है मगर सरकार बढ़ा नहीं रही है, मगर सरकार के रक्षा सौदों में घोटाले जारी है।

ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के लिए पहले राममंदिर है फिर सीट बटवारें पर बात करेंगें। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से बीजेपी कह रही है मामला कोर्ट में है। हिंदू बेवकूफ नहीं है।

राफेल पर बोले कन्हैया- चौकीदार पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करता है फिर उन्हें बचाता है

सरकार को संसद में राम मंदिर मुद्दे पर इसपर बहस करवानी चाहिए इससे साफ़ हो जायेगा की सिर्फ एनडीए में कितने लोग राममंदिर मुद्दे पर आपके पक्ष में है।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here