
राफेल डील पर मोदी सरकार पर चारों तरफा हमला हो रहा है। जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा सौदों पर हस्तक्षेप करने से मना कर दिया।
वहीँ बीजेपी ने कोर्ट के फैसले को क्लीनचिट मानते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफ़ी की मांग करने लगी। मगर एक सवाल जो कोर्ट की टिप्पणी के बाद और ज़ोर पकड़ने लगा वो कैग की रिपोर्ट में देरी का मामला।
कन्हैया कुमार ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर लिखा, रोज़ 18 घंटे प्रधान चौकीदार का यही काम होता है –
पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करना और फिर किसी भी तरह चोर को बचाना। सुप्रीम कोर्ट को CAG की काल्पनिक रिपोर्ट दिखाना भी इसी “कड़ी मेहनत” का हिस्सा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राफेल विमान खरीद में हुए भ्रष्टाचार की जांच से जुड़ी सभी दाखिल याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं को खारिज करने पर कहा है कि कोर्ट को रक्षा सौदे में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं मिला है।
इस फैसले के बाद मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप पर लगाकर हमलावर रहने वाली कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को झटका लगा है।