मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 11 मंत्री चुनाव हार गए। विधानसभा के चुनाव नतीजों ने राज्य में भाजपा हाथों से सत्ता छीन ली है।

मध्यप्रदेश में 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान शिवराज सिंह चौहान को जनता ने कुल 230 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 109 सीटे ही दी हैं।

लेकिन राज्य में सत्ताहीन होने के साथ ही भाजपा को इस चुनाव में एक बड़ा झटका और लगा है।

BJP की हार पर बोले लालू यादव- ये ‘पब्लिक’ है सब जानती है बख़ूबी अब ‘जुमला’ पहचानती है

दरअसल इस चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट के 11 मंत्री भी चुनाव हार गए हैं।

चुनाव हारने वाले इन मंत्रियों की लिस्ट में उमाशंकर गुप्ता, अर्चना चिटनिस, जयभान सिंह पवैया, ओम प्रकाश धुर्वे, अंतर सिंह आर्य, दीपक जोशी, ललिता यादव, बालकृष्ण पाटीदार, लाल सिंह आर्य, रुस्तम सिंह, नारायण सिंह कुशवाहा जैसे बड़े नाम दर्ज हुए हैं।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस ‘मध्य प्रदेश’ में अच्छा प्रदर्शन कर रही है

आपकों बता दें कि मध्यप्रदेश में बसपा की तरफ से समर्थन मिलने के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी विधानसभा में बहुमत हासिल करती हुई नज़र आ रही है।

साथ ही सपा की एक सीट और सभी 4 निर्दलियों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने की भी पुष्टी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here