
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस पार्टी के फिर से सत्ता के केंद्र में आने के संकेत दे रहे है। कांग्रेस के लिए यह पहला मौका है जब पार्टी नरेंद्र मोदी के खिलाफ हिंदी भाषी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
एक तरफ जहां कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को जीत लिया है, वहीं मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो है, मगर बहुमत के आंकड़े से 2 सीट दूर रह गई है।
पांच राज्यों में से तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अब पार्टी नेताओं द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं और नेताओ के अनुसार देश की जनता के बीच राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस पार्टी को फिर से एक मजबूत पार्टी बनाएगी और प्रधानमंत्री मोदी को 2019 में पछाड़ का देगी।
राजस्थान में सरकार बनाने के करीब कांग्रेस, गहलोत बोले- ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की बात करने वाले खुद ‘मुक्त’ हो जाएंगे
लेकिन स्वराज्य पार्टी के नेता योगेंद्र यादव के अनुसार मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हिंदी भाषी प्रदेशों में कांग्रेस की वापसी हैरान करने वाली नहीं हैं।
योगेंद्र यादव कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी की छवि एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वह कहते हैं कि जब नरेंद्र मोदी की लहर अपने चर्म पर थी तब राहुल गांधी पप्पू जैसे नज़र आते थे।
लेकिन जैसे जैसे राजनीति में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हो रही है वैसे वैसे जनता विकल्प के रूप में राहुल गांधी की ओर देख रही है। उनके अनुसार लोगों का अब नरेंद्र मोदी से मोह-भंग हो चुका है और नरेंद्र मोदी जी का जादू अब खत्म हो चुका है।
15 साल बाद छत्तीसगढ़ में ढहा बीजेपी का किला! भारी बहुमत के साथ कांग्रेस बना रही है सरकार
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी और भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी ने इन राज्यों में बडे़ स्तर पर रैलिया की थी। दोनों ही पार्टियों ने इन रैलियों में जमकर एक-दूसरे पर निशाना साधा था।
लेकिन इन रैलियों में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए राफेल विमान खरीद में हुए भ्रष्टाचार को जमकर जनता के बीच उछालते हुए मोदी सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताया था और साथ ही 2 साल पहले हुई नोटबंदी जैसे कई मुद्दे को भी राहुल गांधी ने जमकर निशाना बनाया था।