मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी रैलियों में चीख़-चीख़ कर युवाओं से ये वादा किया था कि सत्ता में आने पर हर साल उनकी सरकार 2 करोड़ लोगों को रोज़गार देगी। लेकिन असल में सच्चाई इससे कोसों दूर है। देश में बेरोज़गारी का आलम ये समझना है चलिए राजधानी दिल्ली का रुख़ करते हैं।

यहाँ दिल्ली पुलिस की मल्टी टास्किंग स्टाफ़ के लिए 707 पदों पर भर्ती निकाला था। ये पद थे- धोबी, मोची, बढ़ई, सफ़ाई कर्मचारी, रसोईया, माली आदि। अब ये सुनिए कि इन पदों के लिए आवेदन कितने लोगों ने किया और कितनी बड़ी डिग्रियों वाले बेरोज़गारों ने किया।

इन 707 स्टाफ़ पदों के लिए आवेदन किया है 7 लाख 50 हज़ार लोगों ने।… चौंक गए?… अभी तो एक और बात बाक़ी है, और वो ये कि इन 7.50 लाख लोगों में मोची, बढ़ई, रसोईये, माली वग़ैरह के पद के लिए अप्लाई करने वालों में MBA, MSC, B. TECH, MCA जैसे बड़े डिग्री धारक, बड़ी संख्या में शामिल हैं।

इन 7.50 लाख लोगों में-

3 लाख से ज़्यादा लोग एम. ए. और एमएससी डिग्री वाले

1200 के क़रीब एमबीए डिग्री वाले

360 बीटेक डिग्री वाले शामिल हैं

इन पदों में भर्ती की योग्यता सिर्फ़ दसवीं होने के बावजूद MBA, B. TECH. MSC, MA डिग्री वालों का 707 पदों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन करना, देश में बेरोज़गारी के हाल का जीत-जागता सुबूत है।

इन भर्तियों के लिए 19 दिसम्बर से 9 जनवरी तक अलग-अलग चरणों में परीक्षाएँ चल रही हैं। इसके बाद फ़िज़िकल और ट्रेड टेस्टस होगा।

देश में ‘मोदी नारा’ चल रहा है, तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें जुमले, बेरोजगारी औऱ तानाशाही दूँगा : हार्दिक पटेल

दिल्ली पुलिस के मल्टी टास्किंग स्टाफ़ के 707 पदों के लिए जिन 7.50 लाख लोगों ने आवेदन किया है उनमें केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब की बड़ी डिग्री वाले बेरोज़गार युवा शामिल हैं।

इस पर गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए लिखा, यह है बेरोजगारी की स्थिति, फिर भी भाजपा को चिंता है मंदिर-मस्जिद की…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here