विपक्षी दल बीजेपी को वाशिंग मशीन कहते है जिसमें दूसरी पार्टी से आए दागी नेता शामिल होने पर साफ़ होकर निकलते है। अब ताजा मामला है ममता बनर्जी की करीबी रही पूर्व आईपीएस भारती घोष का जिन्होंने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

ये वही पूर्व आईपीएस जिनके घर से CID ने 2.5 करोड़ बरामद किये थे। पिछले साल 1 फरवरी को चंदन माझी नाम के शख्स ने पूर्व आईपीएस भारती घोष के खिलाफ अवैध वसूली और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके बाद कोर्ट ने CID को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। बाद में सीआईडी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में भी जांच की थी।

कोलकाता में चिटफंड घोटाले को लेकर छिड़े संग्राम के बीच पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस ऑफिसर भारती घोष सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गई।

ये दाग अच्छे है! जिस IPS भारती घोष के घर से CID ने बरामद किये थे 2.5 करोड़ आज वो BJP में हुई शामिल

अब इस मामले पर आप विधायक संजीव झा ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

आप चाहे कातिल हों, भ्रष्ट हों, अपराधी हों या बलात्कारी हों पर BJP के लिए आप के रास्ते खुले हैं। क्योंकि BJP में जाने से आपके सारे पाप धुल जाते हैं।

बता दें कि सीआईडी ने कोर्ट के आदेश पर अवैध वसूली के एक मामले में भारती घोष के खिलाफ जांच शुरू की थी। इस जांच के दौरान ही सीआईडी को भारती घोष के घर से 300 करोड़ की जमीन खरीदने के दस्तावेज मिले थे।

अगर चिटफ़ंड घोटाले के मुख्य आरोपी ‘मुकुल राय’ BJP में ना गए होते, तो आज CBI उनके घर भी जाती : हार्दिक पटेल

इसी सिलसिले में सीआईडी भारती घोष से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन जब उनका कोई पता नहीं लगा तो सीआईडी ने उन्हें मोस्टवांटेड घोषित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here