30 जनवरी से अपने अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा था कि, 2014 में सत्ता में आने के लिए BJP ने उनका इस्तेमाल किया था।

अन्ना के इस बयान का समर्थन करते हुए उनके आंदोलन में शामिल वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी कहा है कि, ये सच है अन्ना और हमारे आंदोलन से फ़ायदा BJP और मोदी सत्ता में आए और आते ही हमें और आंदोलन को भूल गए।

प्रशांत भूषण ने ट्वीटर पर लिखा-

इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी और मोदी ने अन्ना और हमारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का इस्तेमाल सत्ता पाने के लिए किया। सत्ता में आने के बाद वो अन्ना, लोकपाल और भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को भूल गए।

अन्ना हजारे को हुआ एहसास, बोले- मोदी और BJP ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया

उनकी सारी बातें जुमला बन के रह गईं। लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई। व्हिसेल ब्लोअर की अधिसूचना जारी नहीं की गई। CBI, CVC को बर्बाद कर दिया गया। भ्रष्टाचार के क़ानून को हल्का कर दिया गया।

क्या कहा था अन्ना ने-

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा- हाँ!… बीजेपी ने 2014 इलेक्शन के दौरान मेरा इस्तमाल किया। अपने गाँव रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठे हजारे ने कहा कि, सब जानते हैं कि लोकपाल के लिए वो मेरा आंदोलन ही था जिसने भाजपा और AAP को सत्ता में ला दिया।

ये दाग अच्छे है! जिस IPS भारती घोष के घर से CID ने बरामद किये थे 2.5 करोड़ आज वो BJP में हुई शामिल

लेकिन अब मेरा इन दोनों के प्रति जो सम्मान था वो ख़त्म हो चुका है। उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए साफ़ तौर पर कहा कि, “नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जो सरकार चल रही है वो जनता को मूर्ख बना रही है। और वो देश को राजनैतिक निरंकुशता की ओर ले जा रही है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here