sanjay singh
Sanjay Singh

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग का जिक्र कई बार अपने बयानों में कर चुके हैं। बीते रविवार को दिल्ली के बाबरपुर में अमित शाह ने एक जनसभा में कहा कि, “ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।” शाहीन बाग का राग अलापने के पीछे अमित शाह का वोटों का तुष्टीकरण करना प्रमुख कारण हो सकता है।

दरअसल, दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग डेढ़ महीने से मोदी सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महिलाएं सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। यहां महिलाएं सरकार से अनुरोध कर रही है कि सरकार सीएए कानून को वापस ले, क्योंकि ये कानून संविधान के खिलाफ है।

सरकार के पास 90,000 जवानों को वेतन देने के पैसे नहीं, लेकिन गृहमंत्री ‘हिंदू-मुस्लिम’ कर रहे हैं

साथ ही लोग एनआरसी का भी विरोध कर रहे हैं, जिसको खुद अमित शाह संसद में बोल चुके हैं कि पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाएगा। हालाँकि बाद में विरोध बढ़ने पर शाह अपने बयान से पलट गए।

गृहमंत्री शाह के द्वारा शाहीन बाग का बार-बार नाम लेने पर आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट करके अमित शाह पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि, दिल्ली चुनाव में अमित शाह शाहीन बाग, शाहीन बाग, शाहीन बाग कर रहे हैं जिसपर जनता कर रही है कि भाई आप गृह मंत्री हैं या कंडक्टर।

बता दें कि अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में प्रचार के दौरान अपनी कई रैलियों में शाहीन बाग का मामला उठाया है। इसपर शाह की शाह पाकर बीजेपी नेता शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बता रहे हैं।

अगर शाहीन बाग मिनी पाकिस्तान बन गया है तो सरकार बीजेपी की है उसको शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बनने से रोकना चाहिए। हालाँकि बाद में मिनी  पाकिस्तान वाले बयान पर चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता पर एक्शन लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here