टीवी एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी को सूर्या समाचार मैनेजमेंट ने बाहर रास्ता दिखा दिया है। इस बारें में चैनल के एचआर ने पुण्य प्रसून बाजपेयी की टीम के सभी मेंबर्स को व्यक्तिगत मेल के जरिए सूचित किया कि आपका कंपनी के साथ नाता खत्म किया जा रहा है और 31 मार्च 2019 आपकी कंपनी के साथ काम करने की अंतिम तिथि है।

दरअसल पिछले साल आजतक छोड़ने के बाद एबीपी न्यूज़ आए पुण्य प्रसून बाजपेयी का प्राइम टाइम शो मास्टरस्ट्रोक काफी चर्चा में रहा था।

ऐसा कहा जाने लगा की हिंदी पट्टी की मीडिया में सवाल पूछने की हिम्मत आ गई है। मगर ये ज्यादा दिन तक नहीं चला और एबीपी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पुण्य प्रसून को फिर से निकाल दिया गया है, अब वही बचेगा जो ‘गोदी मीडिया’ होगा : रवीश कुमार

इसके बाद कई महीनों की लम्बे ब्रेक के बाद पुण्य प्रसून बाजपेयी ने सूर्या समाचार ज्वाइन किया जहां पिछले 15 दिनों से चैनल मालिक लगातार खबरों को लेकर हस्तक्षेप करने लगे।

ऐसे में कई प्रोफेशनल चैनल्स से आई ये टीम असहज महसूस कर रही थी। फिर वही पुण्य प्रसून बाजपेयी के साथ वही हुआ जो उनके साथ आजतक और एबीपी में हो चुका था। उन्हें 31 मार्च तक चैनल के साथ काम करने की अंतिम तिथि दे दी गई।

ABP के बाद अब सूर्या समाचार से भी निकाले गए पुण्य प्रसून, संजय बोले- चौकीदार फिर डर गया

पुण्य प्रसून बाजपेयी के निकाले जाने पर राजनीति जगत से लेकर पत्रकारों ने भी इसका सीधा तार पीएम मोदी से जोड़ दिया है। पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- चौकीदार डरपोक है। वो सवालों का सामना नही कर सकता । बेबस है। उसे भीड़ चाहिये। तभी वो सुरक्षित मेहसूस करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here