केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर पीएम मोदी को अच्छा नहीं लगेगा। गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है।

इसलिए सपने वही दिखाएं जो पूरे कर सकें। मैं जो सपने दिखाता हूं, 100 प्रतिशत डंके की चोट पर पूरे करता हूँ।

गडकरी के इस बयान पर कांग्रेस समर्थक और सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य प्रमोद ने लिखा, नितिन गड़करी का बयान प्रधान सेवक को “झूठा” सिद्ध करने के लिये “पर्याप्त” है, लेकिन आज सारे “अंधे” भक्त “गूँगे” भी हो गये हैं।

गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से नितिन गडकरी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए उछाला जा रहा है। इसके पीछे कई सियासी चर्चा है जो ये कह रही है कि बहुमत न मिलने पर संघ गडकरी को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में है।

जुमलेबाजों को गडकरी की नसीहत- सपने दिखाकर धोखा देने वाले नेताओं को जनता पीटती भी है

इसके बाद गडकरी ने कुछ ऐसा कहा जो ऐसी चर्चाओं को और तेज कर रहा है एक कार्यक्रम में गडकरी ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया मगर वो सब कुछ कह गए जो एक विपक्षी नेता पीएम मोदी के नाम पर कह रहें है।

बता दें कि इससे पहले नितिन गडकरी ने जवाहर लाल नेहरु की तारीफ की थी इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी करते हुए कहा था कि इंदिरा जी खुद की योग्यता साबित करने के लिए आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ी थी।

RSS के बाद अब शिवसेना बोली- मोदी नहीं, नितिन गडकरी को PM बनाओ, हम पूरा सपोर्ट करेंगे

कांग्रेस में उन्होंने बिना आरक्षण के भी पुरुष नेताओं की तुलना में बेहतर काम किया था। गडकरी ने कहा कि वे महिला आरक्षण के विरोध में नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here