केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ ज़हर उगला है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई हिंदू लड़की का हाथ छूता है तो उसके हाथ बचने नहीं चाहिए।

कर्नाटक के कोडागु जिले में रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनंत हेगड़ ने कहा कि, “हमारे सोचने के तरीके में बुनियादी बदलाव होना चाहिए। हमें इस पर करीबी नजर रखनी चाहिए कि हमारे आसपास क्‍या हो रहा है। बिना जाति या धर्म की परवाह किए, यदि कोई हाथ एक हिंदू लड़की को छूता है तो वह बचना नहीं चाहिए”।

जो हिंदू लड़कियों को छुए, उसके हाथ नहीं बचने चाहिएः हेगड़े, कविता बोलीं- उन्नाव के रेपिस्ट BJP MLA के हाथ तो बचे हैं

केंद्रीय मंत्री के इस बयान की लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तीखी आलोचना की है। आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “5 साल तक बस हिन्दू मुसलमान किया, संविधान को गाली दिया! अब कोई ज़रा इनके विभाग और कार्यकाल का हाल तो पूछे”!

बता दें कि इससे पहले भी अनंत हेगड़े कई विवादित बयान दे चुके हैं। हाल ही में केरल के सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के दर्शन करने के बाद कहा था कि यह घटना ‘हिंदुओं का सरेआम बलात्‍कार है।’ उन्‍होंने कहा था कि, ‘केरल सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है। मैं कहना चाहूंगा कि यह पूरी तरह से हिंदुओं का दिनदहाड़े बलात्‍कार है।

वहीं पिछले साल उन्होंने भारतीय संविधान का अपमान करते हुए उसे बदलने तक की बात कह दी थी। उन्होंने कहा था कि, “बीजेपी संविधान बदलने के लिए सत्‍ता में आई है और आने वाले समय में वह ऐसा करेगी”।

गडकरी का बयान ‘मोदी’ को झूठा साबित करने के लिये काफ़ी है, लेकिन अंधभक्त अब ‘गूंगे’ भी हो गए हैंः आचार्य प्रमोद

इसके अलावा हेगड़े धर्मनिरपेक्षता के ख़िलाफ भी अपनी नफ़रत ज़ाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, “जो लोग धर्मनिरपेक्ष होते हैं, वे अपनी जड़ों से अनजान होते हैं। एक नई परंपरा चलन में है जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने लगे हैं।

मुझे खुशी होगी कि अगर कोई गर्व से यह कहता है कि वह लिंगायत, ब्राह्मण, हिंदू, मुस्लिम या ईसाई है। इससे पता चलता है कि उस व्यक्ति को यह मालूम है कि उसकी रगों में कौन सा खून है। जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या कहकर बुलाना चाहिए”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here