समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को गाजियाबाद के कविनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की BJP सरकारों पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश ने कहा कि BJP सरकार ने अपने झूठे वादों से जनता को सिर्फ बेवकूफ़ बनाने का काम किया है। मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर जनता से झूठा वादा किया था। रोज़गार के नाम पर सरकार ने नौजवानों से पकौड़े तलवाए हैं।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में पूरे उत्तर प्रदेश का समान रूप से विकास किया गया था। हमने गाजियाबाद में दिल्ली से गाजियाबाद तक मेट्रो को कनेक्ट किया और सिंगल पिलर पर 6 लेन ऐलिवेटिड रोड बनाया जिससे सभी को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ हमारी सरकार के कामों का फीता काटा है।

अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान गाजियाबाद के धोबीघाट में आरओबी का काम अधूरा रह गया था, जोकि भाजपा सरकार अभी तक पूरा नहीं कर सकी। भाजपा नेता सिर्फ झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रहे हैं।

सपा अध्यक्ष ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले 2014 और 2017 में बीजेपी दो घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। लेकिन उसने घोषणा पत्र में जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। ऐसे में क्या गारंटी है कि तीसरे संकल्प पत्र के वादों को वो पूरा करेंगे।

साथ ही चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल जिस नेता ने घोषणा पत्र जारी किया था उसका टिकट कट गया और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार जो नेता घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं, उन्हें टिकट नहीं मिल पाएगा।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मु्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत स्मार्ट हैं, वह गाजियाबाद आए थे और कह रहे थे कि हमने गाजियाबाद स्मार्ट बना दिया।

उन्होंने भीड़ से पूछा क्या गाजियाबाद स्मार्ट बना। वह बात करते हैं कि गाजियाबाद सफाई में नंबर वन है मैं आपसे पूछता हूं कि गाजियाबाद की गंदगी साफ हुई, क्या मलिन बस्तियों की गंदगी साफ हो गई है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी करार देते हुए कहा कि बीजेपी अंग्रेज़ों की तरह राज करना चाहती है। जिस तरह अंग्रेज़ बांटो और राज करो की पॉलिसी पर चलते थे, उसी तरह बीजेपी हिंदू-मुसलमानों को लड़ाकर राज करना चाहती है। लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।

पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार अभियान’ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनकी चौकीदारी में लोग देश को चूना लगाकर आराम से विदेश भाग रहे हैं। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह यादव-यादव के आपस में रिश्तेदार होने का आरोप लगता है, उसी तरह मोदी-मोदी भी आपस में रिश्तेदार हुए। एक मोदी देश को चूना लगाकर विदेश भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here