बीजेपी की सफलता के लिए जिस उज्जवला योजना को राजनीतिक विश्लेषक एक बड़ा कारण मान रहे थे, बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने के चक्कर में उन्हीं योजनाओं की पोल खोलते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, मथुरा से बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने सिर पर लकड़ियों का बोझा लेकर जाती बुजुर्ग महिला को रोककर उसके साथ तस्वीर खिंचवाई और इस तस्वीर को पोस्ट कर दिया। इस तस्वीर के सामने आने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी उज्जवला योजना की पोल भी खुल गई।

संबित पात्रा ने मोदी की ‘उज्जवला योजना’ की खोली पोल, लोग बोले- चौकीदार ने सिलेंडर भी चोरी कर लिया

इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछले लगे कि पीएम मोदी की उज्जवला योजना से जब हर घर में गैस पहुंच गई है तो यह महिला चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लेकर क्यों जा रही है?

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रदीप भाई पटेल नाम के यूज़र ने लिखा, “संबित पात्रा के बाद, हेमा मालिनी जी भी “उज्जवला योजना” की पोल खोलती हुयी”। 

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कुछ इसी तरह की तस्वीर पोस्ट की थी। जिसके बाद उनका जमकर मज़ाक बना था। उन्होंने पुरी लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान गरीब परिवार के घर पर खाना खाने की तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की थी।

इसमें एक बुजुर्ग महिला मिट्टी के चूल्हे पर खाना पका रही थी और वहीं पास में बैठे संबित पात्रा खाना खा रहे थे। पात्रा ने इस तस्वीर को तो क्षेत्रवासियों से खुद के जुड़ाव के लिए पोस्ट किया था, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। तस्वीर में मोदी सरकार की उज्जवला योजना और आवास योजना दोनों की हक़ीक़त नज़र आ गई।

PM आवास और उज्ज्वला के बाद अब संबित पात्रा ने मोदी के ‘हर-घर बिजली’ पहुंचाने की खोली पोल

तस्वीर में दिखा कि गरीब परिवार को मोदी सरकार की इन दोनों योजनाओं का लाभ नहीं मिला। तस्वीर में देखा गया कि गरीब परिवार के पास मोदी सरकार के दावे के मुताबिक, न तो गैस का चूल्हा है और न ही पक्का मकान।

बीजेपी नेताओं की इसी हरकत पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “ये सब मिलकर चौकीदार का जलूस निकाल कर ही मानेगें”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here