पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में खुलकर बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक पर वोट मांगा है। एक जनसभा में तो उन्होंने बकायदा पहली बार वोट करने जा रहें वोटरों से अपील भी की थी।

उन्होंने कहा था, क्या युवा अपना पहला वोट बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वालों जवानों के नाम पर कर सकते है? इस बयान पर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत भी थी।

अब योगी के मंत्री ने मोदी के बजाए ‘असली चौकीदार’ पर जताया भरोसा, तेज बहादुर को दिया समर्थन

मगर अब पीएम मोदी की इसी पिच पर खेलने उतरे है वाराणसी से महागठबंधन उम्मीदवार तेज बहादुर। जो पहली बार चर्चा में तब आये थे जब उन्होंने सैनिकों को मिलने वाले ख़राब खाने की शिकायत सीधे-सीधे सोशल मीडिया पर कर दी थी।

अब देखना ये है की सेना के जवानों की बात करने वाले पीएम मोदी वाराणसी में किस मुद्दें पर वोट की अपील करेंगें। क्योंकि उन्हें चुनौती तो खुद एक सैनिक देने उतरा है।

एक तरफ देश के लिए लड़ने वाला शख़्स है दूसरी ओर जवानों की लाशों पर वोट माँगने वाला शख़्स है

इसी मामले पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने लिखा- सुना है प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे देश भर में सेना के नाम पर वोट माँग रहे हैं, अब वाराणसी में भी सेना के नाम पर ही वोट माँगेगें। फिर तो तेजबहादुर की जीत पक्की है।

बस मोदी जी कहीं वाराणसी पहुँचते पहुँचते पलट ना जायें और सेना के जवान को ही देशद्रोही साबित ना कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here