आख़िरकार लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया गया। चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न कराने का फैसला किया है। पहला चरण 11 अप्रैल को होगा, वहीं 23 मई को मतगणना की तारीख तय की गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल, चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल, पांचवें चरण की वोटिंग 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी।

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठवें चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। दिल्ली में 12 मई को मतदान की ताऱीख़ रखे जाने पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने BJP को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली में मतदान ऐसी तारीख़ में रखा जब यहां रमज़ान होंगे।

ABP न्यूज़ ने ओपिनियन पोल में NDA को 543 में से 564 सीट दी, लोग बोले- ABP है तो मुमकिन है

आप नेता ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “12 मई का दिन होगा दिल्ली में रमज़ान होगा मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा”।

बता दें कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटें, चोथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटें, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटें और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा।

पूर्व नेवी चीफ़ ने BJP को लगाई लताड़, कहा- चुनावी मक़सद के लिए सैन्य कार्रवाई का इस्तेमाल न करें

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरण में मतदान होंगे। बिहार और पश्चिम बंगाल में भी 7 चरणों में चुनाव होंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर में 5 चरण में चुनाव होंगे।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here