राम मंदिर मामले पर पिछले चार साल से ज्यादा वक़्त पर सोयी रही पार्टियाँ अब जाग चुकी हैं। अयोध्या में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार संग वहां पहुँच चुके हैं। मगर उससे पहले ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी जिसे देख कहा जा रहा है कि क्या राम मंदिर निर्माण अब अंबानी करवाने जा रहे हैं !

दरअसल राम मंदिर निर्माण के नाम पर उत्पात मचाने शिवसेना के कार्यकर्ता ट्रेन से अयोध्या पहुंचे। मगर चीफ तो चीफ होता वो भला ट्रेन से क्यों आएंगे।

इसके लिए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे प्लेन से अयोध्या पहुंचे। महाराष्ट्र में भी हाशिए पर जा चुकी शिवसेना को भी अब राम नाम का ही सहारा है। लेकिन इसके लिए राम के अलावा और किसका सहारा है ?

अयोध्या में दंगे करवाने के लिए जुटाए गए हथियार! देवाशीष बोले- गृहमंत्री जी, इन दंगाइयों से देश को बचाए

इसपर सबसे पहले महाराष्ट्र से आम आदमी पार्टी की नेता अंजली दमानिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- क्या उद्धव ठाकरे ने रिलायंस का चार्टर्ड प्लेन लिया अयोध्या जाने के लिए?

प्रशांत नाम के यूज़र ने सोशल मीडिया पर लिखा- तो अब उद्धव ठाकरे रिलायंस के चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या पहुंचे है। अब इस बात में शक नहीं होना चाहिए की राम मंदिर को बनवाने के ठेका भी मांगने लगे।

जय राज ने लिखा- अंबानी को राम मंदिर बनवाने का ठेका भी मिल चुका है क्या?

एक यूज़र ने तो इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ये वही विमान है जिससे उद्धव ठाकरे मुम्बई से अयोध्या पहुंचे हैं। सबका मालिक एक है।

बोलता हिंदुस्तान इनमें किसी तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन अगर ये तस्वीर सही है तो चिंता का विषय है। क्योंकि रिलायंस द्वारा ठाकरे को प्लेन देना कोई बड़ी बात नहीं है मगर ये किस मकसद के लिए दिया गया ये ज्यादा गौर करने वाली बात है।

हाथ में भगवा झंडा लिए इस युवा के पास ‘रोजगार’ होता तो देश तोड़ने अयोध्या नहीं देश की उन्नति के लिए काम पर जा रहा होता

बता दें कि 24 व 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की बड़ी धर्म सभा आयोजित होनी है। 25 नवंबर को विहिप की धर्मसभा में देश भर से कथित रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे।

उधर, फैजाबाद के अपर जिला मजिस्ट्रेट (कानून व्यवस्था) पीडी गुप्ता ने अयोध्या जिले में 17 जनवरी 2019 तक धारा 144 लागू रखने के आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here