भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने बड़ा दावा किया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारत में सांप्रदायिक दंगे करवा सकती है।

डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस डैन कोट्स द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट को अमेरिकी सीनेट की सेलेक्ट कमेटी के सामने पेश किया गया है।

जिसमें इस बात की आशंका जताई गई है कि, ‘’अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी हिंदू राष्ट्रवादी मुद्दों पर आगे बढ़ती है तो भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।’’

नमाज़ पर प्रतिबंध लगाए जाने पर BJP पर भड़की अलका, बोलीं- योगीराज में ‘दंगें’ कर सकते हो लेकिन ‘नमाज़’ नहीं पढ़ सकते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का मूल्यांकन करते हुए इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, “पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान बीजेपी शासित राज्यों में सांप्रदायिक तनाव गहरा हुआ और राज्यों में कुछ हिंदूवादी नेताओं ने इसे हिंदू राष्ट्रवाद का संकेत मान अपने समर्थकों में ऊर्जा भरने के लिए छिटपुट हिंसा का सहारा लिया।’’

बता दें कि सालाना तैयार की जाने वाली इस रिपोर्ट में दुनियाभर में होने वाली सभी घटनाओं का मूल्यांकन किया जाता है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की डायरेक्टर जीना हास्पेल, एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे और डीआईए के डायरेक्टर रॉबर्ट एश्ले भी शामिल हैं।

NaMo एप्प से फैलाई जा रही है नफरत, क्या 2019 का चुनाव जीतने के लिए ‘फेक न्यूज़’ को बढ़ावा दे रहे हैं मोदी

रिपोर्ट में इस बात की आशंका भी जताई गई है कि चुनाव से पहले इस प्रकार की हिंसा भारत में इस्लामिक आतंकी संगठनों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं। रिपोर्ट की मानें तो चुनाव से पहले भारत और पाकिस्तान के संबंध भी तनावपूर्ण हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here