देश में फेक न्यूज़ का प्रसार कैसे रुक सकता है, जब ख़ुद पीएम मोदी का ‘NaMoApp’ इसका सर्वेसर्वा हो। जी हाँ… सही सुन रहे हैं आप। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ नरेंद्र दामोदर दास मोदी एप के ज़रिये नफ़रत भरे उन्मादी पोस्ट धड़ल्ले से फैलाए जा रहे हैं। ऐसे में आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि, देश में फेक न्यूज़ का सिलसिला थम सकता है… कैसे?

आइए हम आपको NaMoAPP से फैलाए जा रहे नफ़रत भरे फ़र्ज़ी ख़बरों की कुछ मिसाल देते हैं।

नमो एप्प को 10 मिलियन बार से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 10 मिलियन यानी 1 करोड़ बार। इस एप को फ़ेसबुक, ट्वीटर की तरह कोई भी कहीं भी साइन इन करके कुछ भी अनाप-शनाप पोस्ट, ऑडियो, वीडियो अपलोड कर सकता है।

फेक न्यूज़ फैला रहे BJP समर्थक को पुलिस ने लगाई फटकार, कहा- दंगे भड़काने की कोशिश मत करो

प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक एप NaMoAPP  नफ़रत पोस्ट और फ़र्ज़ी ख़बरों का अड्डा है। नरेंद्र मोदी एपलिकेशन में शेयर किए गए संजय गुप्ता नाम के इस शख़्स का पोस्ट पढ़िए, इसने पोस्ट कर लिखा है कि-

  • भारत में दस सालों में हुए 40 हज़ार बलात्कार को अंजाम देने वालों में 39 हज़ार मुसलमान हैं। फिर भी कांग्रेस और राहुल गाँधी कहते हैं कि हिंदू आतंकवादी और रेपिस्ट होते हैं। लानत है कांग्रेस और गाँधी परिवार पर।

संजय गुप्ता जो कुछ भी कह रहा है वो सरासर ग़लत और झूठ है। देश में अपराध की आधिकारिक जानकारी में अपराधियों के धर्म की जानकारी नहीं दी जाती है। और तो और राहुल गाँधी ने कभी नहीं कहा कि, हिंदू आतंकवादी होते हैं और रेपिस्ट होते हैं।

फ्रांस का PM ‘फेक न्यूज’ रोकने के लिए कानून बना रहा हैं वहीं हमारा PM चुनाव में ‘फेक न्यूज’ फैला रहा है : रवीश कुमार

इसी तरह 14 नवम्बर 2018 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर हरियाणा बीजेपी की नेता और नमो एप की सबसे सक्रिय सदस्यों में से एक विजेता मलिक ने लिखा-

जवाहर लाल नेहरू बड़े गर्व से कहा करते थे कि-

  • मैं शिक्षा से ईसाई
  • संस्कृति से मुस्लिम
  • दुर्भाग्य से हिंदू हूँ

बीजेपी नेता की ये पोस्ट भी एकदम बकवास और तथ्यों से परे है। नेहरू ने ऐसा कभी नहीं कहा था।

विजेता मलिक की ही दूसरी पोस्ट देखिए जो उसने नमो एप पर पोस्ट की है-

  • जागो हिंदू जागो, हिंदू बचेगा तभी भारत बचेगा। अरे मूर्ख अपने नहीं तो अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ त्याग, तपस्या और बलिदान करो। 2050 तक हिंदू विलुप्त हो जाएगा।

विजेता सोनिया गाँधी के बारे में लिखती हैं कि-

  • सोनिया गाँधी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला हैं

सचिन पायलट के बारे में-

  • सचिन पायलट उन ग़द्दारों में से है जो खाता हिंदुस्तान की है पर भलाई पाकिस्तान की चाहता है। बीजेपी नेता ने नमो पर पर झूठ लिखा कि, सचिन पायलट का कहना है कि- पटेल की मूर्ति बनाने से अच्छा था कि क़र्ज़ में डूबे पाकिस्तान की आर्थिक मदद करता भारत।

विजेता मलिक की ही तरह नपो एप का रजिस्टर्ड यूज़र संजय गुप्ता बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद लिखता है कि-

  • कर्नाटक चुनाव में 92 फ़ीसदी मुसलमानों मे वोट किया। 86 फ़ीसदी ईसाइयों ने वोट किया। और 58 फ़ीसदी हिंदुओं में से 42 फ़ीसदी हिंदुओं ने तो वोट तक नहीं किया। इसीलिए कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार हुई।

ये दावा बिलकुल वाहियात, बेबुनियाद और झूठ व नफ़रत से भरा हुआ है। चुनाव आयोग कभी भी वोट करने वाले के धर्म को उजागर नहीं करता।

ये बस वो चंद उदाहरण हैं जो हमने आपको दिए। नमो एप में रोज़ाना ऐसी फ़र्ज़ी ख़बरे, नफ़रत भरे पोस्ट, मुसलमानों के ख़िलाफ़ पोस्ट तेज़ी से किए और फैलाए जाते हैं।

सरकार सोशल फेक न्यूज़ को लेकर ड्राफ़्ट लाने को सोच रही है ताकी फेक न्यूज़ पर लगाम लगाया जा सके। पर जब ख़ुद प्रधानमंत्री के ऑफ़िशियल एप पर ही ज़हरीली बोल बोले जा रहे है तो सवाल उठना लाज़मी है कि क्या वाकई मोदी सरकार फेक न्यूज़ को लेकर संवेदनशील है?… वैसे ये सारे उदाहरण देखकर लगता तो नहीं है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here