प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्षी तो जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते ही रहे हैं, अब उनकी पार्टी के नेताओं ने भी यह मान लिया है कि वह जातिवाद की राजनीति करते हैं।

अलीगढ़ के इगलास से बीजेपी के विधायक राजवीर सिंह दिलेर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक जनसभा के दौरान यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जाति की राजनीति नहीं करते हैं। बीजेपी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब विधायक राजवीर सिंह दिलेर उज्ज्वला योजना के तहत आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। यहां उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित किया और पीएम मोदी को ही निशाने पर ले लिया।

मोदी आरक्षण लागू करे तो ‘मास्टर स्ट्रोक’ कोई और करे तो जातिवादी… कहां से लाते हो इतना दोगलापन भाई?

उन्होंने कहा कि “मैं कभी जातिवाद की राजनीति नहीं करता जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री करते हैं। मैं यह नहीं देखता कि हिंदू कौन है मुसलमान कौन है। ऐसा नहीं है कि मुसलमान सोचते हैं कि बीजेपी आएगी तो मुसलमान भाइयों पर अत्याचार करेगी”।

राजवीर सिंह ने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास चाहती है। हर जाति और हर मजहब का आदमी, हमारी पार्टी के लिए सभी लोग बराबर हैं। कामकाज में कोई भी भेदभाव नहीं करती हमारी पार्टी”।

अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी का दावा- लोकसभा चुनाव से पहले BJP करवा सकती है ‘सांप्रदायिक दंगे’

यह पहला मौका नहीं है जब किसी बीजेपी के नेता ने पीएम मोदी पर इस तरह के आरोप लगाए हों, बीजेपी के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पीएम मोदी पर जातिवाद की राजनीति और सांप्रदायिक दुर्भावना फैलाने के आरोप लगाते रहे हैं। इसी फेहरिस्त में बीजेपी के नेता कार्ति आज़ाद और बीजेपी से हाल ही में इस्तीफा देने वाली सांसद सावित्रीबाई फुले का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here