BJP पर शत्रुघ्न सिन्हा के हमले कम नहीं हो रहें है। शॉट गन ने इस बार कुछ ऐसा कह दिया है जो बसपा-सपा की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही मायावती की बात को सही साबित करता है, जिसके बारे में बीजेपी सांसद कहते है कि तीन राज्य हाथ से निकल जाने से भाजपा अध्यक्ष सदमे में है।

बसपा सुप्रीमो ने अपने जन्मदिन पर भी कहा कि सपा बसपा गठबंधन से बीजेपी की नींद उड़ चुकी है जिसे लेकर मोदी सरकार ने संकेत भी दे दिए है जैसे आनन फानन में सवर्ण बिल लाना और उसे पास करवाना और फिर उसका श्रेय लेना।

दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा से एक टीवी कार्यक्रम में कहा पूछा गया कि आखिरी बार आप अमित शाह से कब मिले थे तो वो कहते है मायावती और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन के बाद अमित शाह सदमे में हैं और किसी से नहीं मिल रहे हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा की बात माने तो अमित शाह वाकई चिंता में है। इसकी वजह ये की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र में सीधी टक्कर देते जा रहें है।

मोदी जी, क्या आप दरबारी पत्रकारों के सिवा ‘रवीश कुमार’ को इंटरव्यू दे सकते हैंः शत्रुघ्न सिन्हा

उधर मायावती भी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अपनी दावेदारी दे चुकी है चाहे वो राजस्थान या फिर कर्नाटक या मध्य प्रदेश हर हिस्से से मायावती ने शाह की नब्ज़ पकड़ ली है। जैसे अखिलेश को बराबर की सीट देने पर बसपा सुप्रीमों के फैसले पर सब हैरान है।

सिन्हा ने आगे कहा तीन राज्यों के चुनावों के दौरान वे व्यस्त रहे इसलिए मुलाकात नहीं हो पाई है, इसके साथ ही उन्होंने मायावती और अखिलेश यादव के गठबंधन को सोने पर सुहागा बताया।

जनता ने कांग्रेस को 3 राज्यों में जिताकार बता दिया है कि कौन ‘पप्पू’ है कौन ‘फेंकू’ है : शत्रुघ्न सिन्हा

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के सांसद है और वो मोदी सरकार के बड़े आलोचकों में से एक है। लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की टिप्पणी सिन्हा को भारी पड़ सकती है मगर वो फिर भी अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते है और कहीं न कहीं विपक्षियों के लिए अटल जैसा सबंध रखना चाहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here