पांच राज्यों में BJP की करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी को एक बड़े नेता के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि लोकसभा से पहले बीजेपी की हार से जहां मोदी लहर का खात्मा हुआ है वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का नया युग शुरु हो गया है।

राहुल गांधी को अभी तक BJP से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक ने एक अपरिपक्व नेता की तौर पर पेश किया है। लेकिन जिस तरह से उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों से बीजेपी का सफाया किया है, इसके बाद उनकी परिपक्वता पर सवाल उठाना जायज़ नहीं होगा।

पीएम मोदी लोकप्रियता के मामले में भले ही राहुल गांधी से आगे हों, लेकिन पांच राज्यों के चुनाव में जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है।

इन राज्यों में BJP की हार का ठीकरा राज्य सरकारों पर फोड़कर भी पीएम मोदी को आलोचनाओं से नहीं बचाया जा सकता, क्योंकि पीएम मोदी ने इन तमाम राज्यों में जाकर ज़ोरदार प्रचार किया था।

उन्होंने इन राज्यों में पूरे दमख़म के साथ बीजेपी को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बावजूद वह राहुल गांधी के सामने बीजेपी की सियासी नैया पार कराने में नाकाम रहे।

इन राज्यों के नतीजों ने जहां राहुल गांधी को एक मजबूत दावेदार के तौर पर खड़ा किया है, वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कई राजनीतिक जानकारों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को डूबता हुआ जहाज़ बताया है तो राहुल गांधी को चढ़ता हुआ सूर्य। बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आज़ाद के बाद अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी के बढ़ते वर्चस्व की प्रशंसा की है।

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए PM मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘सरजी, अब कृपया हमें बताएं कि कौन पप्पू है और कौन असली फेंकू बन गया है?’

उन्होंने आगे राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हमारे अपने डैशिंग, डाइनैमिक और चार्मिंग राहुल गांधी को और उन सभी को बधाई, जिन्होंने अपना करिश्मा दिखाया है। एक बार फिर से बधाई। सरजी ताली कप्तान को गाली भी कप्तान को!’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here