कट्टर हिंदुत्व के लिए कुख्यात बीजेपी नेता और यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीतीश से मिलने गए तो तेजस्वी यादव ने तल्ख प्रतिक्रिया दी और चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार का सांप्रदायिक सौहार्द हम नहीं बिगड़ने देंगे।

सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने लिखा- 

‘नीतीश जी लाख कोशिश कर लें हम यूपी सीएम अजय सिंह बिष्ट को बिहार में ज़हर नहीं उगलने देंगे और ना ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने देंगे।

5 राज्यों में BJP की हार के बाद यूपी में लगी होर्डिंग- जुमलेबाज़ का नाम मोदी Vs हिंदुत्व का ब्रांड योगी

नीतीश जी, बिष्ट साहब को बता दीजिएगा बिहार गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, बुद्ध और महावीर की धरती है। यहाँ नफ़रती गुंडागर्दी नहीं चलेगी’

दरअसल इन दिनों कट्टर हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार के लिए सांप्रदायिक और जहरीले बोल की कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। इसलिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने योगी को चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि 1990 में जब देश को संप्रदायिकता की आग में धकेला जा जा रहा था, राम मंदिर के नाम पर रथ यात्रा निकालकर हिंदू मुस्लिम में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही थी

इन नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ का भी ज़िक्र होना चाहिए, उनका अली-बजरंगबली फेल हो गया

तब इसी तरह की चेतावनी देते हुए लालू यादव ने आडवाणी को गिरफ्तार करवाया था और उनकी रथ यात्रा रोकी थी।

आज तेजस्वी यादव की ये प्रतिक्रिया कट्टर हिंदुत्व के चेहरे योगी आदित्यनाथ को उसी तरह की चेतावनी दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here