
Republic TV के RepublicSummit 2018 में पहुँचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमाला मामले सुप्रीमकोर्ट के फ़ैसले पर एक बार फिर टिप्पणी की है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़अर्नब गोस्वामी ने जब अमित शाह से पूछा कि, जब बीजेपी राफ़ेल मामले में कोर्ट के फ़ैसले को मानती है तो फिर सबरीमाला मामले में कोर्ट द्वारा दी गई महिलाओं के प्रवेश कीअनुमति को क्यों नहीं मानती?
इस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘राफ़ेल डील पर सुप्रीमकोर्ट का फ़ैसला, भ्रष्टाचार के सवाल के सम्बंध में था। जबकि सबरीमाला का मामला धार्मिक मामला है। जब आप गुरुद्वारा जाते हैं तो क्या अपना सर नहीं ढंकते?
इस देश में 12 ऐसे मंदिर हैं जहाँ जाने की अनुमति पुलिस को नहीं है, तो क्या ये पुलिस के ख़िलाफ़ अन्याय है? ये सब धार्मिक मामला है न कि लिंग समानता का मामला। व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि, धार्मिक मामलों को कोर्ट के नज़रिये से नहीं देखना चाहिए’
ग़ौरतलब है कि कोर्ट ने लैंगिग आधार पर पुरुषों को सबरीमाला मंदिर में जाने और महिलाओं को प्रवेश न मिलने को ग़लत बताया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को प्रवेश की इजाज़त दे दी थी। जिसका विरोध बीजेपी-आरएसएस समेत तमाम दक्षिणपंथी संगठन करते आए हैं।